Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIn the court of Baba Someshwar Nath there was a surge of faith

बाबा सोमेश्वर नाथ के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

अरेराज । निज संवाददाता महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अरेराज स्थित चतुर्युगी सोमेश्वर नाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 11 March 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

अरेराज । निज संवाददाता

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अरेराज स्थित चतुर्युगी सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित मनोकामना परक पंचमुखी शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक करने के लिए गुरुवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रात्रि के दो बजे जैसे ही पट खुला, बाबा का दरबार बोलबम, ओम नम: शिवाय के मंत्र के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। नेपाल, यूपी व बिहार के विभिन्न जिलों से जलबोझी कर बाबा के दरबार में आय लगभग डेढ़ लाख लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा को जलार्पण किया। ऐसी स्थिति भी आ पड़ी कि अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षा व्यवस्था तक चरमराने लगी। सुरक्षा बल के जवानों,दण्डाधिकारियों व मन्दिर प्रबंधन के कर्मचारियों को भीड़ को संभालने में पसीना छूटने लगा।

दो किलोमीटर तक लगी रही लंबी कतार

भीड़ का आलम यह रहा कि बाबा का दर्शन करने के लिए दो किलोमीटर तक की लंबी कतार लगी रही। सुरक्षा बल के जवानों के साथ सीओ अरेराज पवन कुमार झा शिवभक्तों को कतारबद्ध करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस त्रिदिवसीय मेले के अवसर पर बाबा के समीप पहंुचकर तीन दिनों का तीर्थ सेवन करने के बाद महाशिवरात्रि के दिन बाबा का जलाभिषेक करने के बाद शिवभक्तों को रंग अबीर गुलाल उड़ाते व होली गायन करते नाचते गाते अपने गांव घर को वापस लौटते देखा गया।

रात्रि के दो बजे ही खोलना पड़ा मंदिर का पट

अनुमण्डल प्रशासन द्वारा भीड़ के दबाव को देखते हुए मंदिर के पट को प्रथम पूजा के बाद रात्रि के दो बजे ही खोल देना पड़ा। प्रधान पुजारी प्रमोद पांडेय द्वारा पीठाधीश्वर महंत रविशंकर गिरि, एसडीओ संजीव कुमार,डीएसपी ज्योति प्रकाश,बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय,सीओ पवन कुमार झा,थानाध्यक्ष सुधीर कुमार की उपस्थिति में गर्भ गृह में प्रथम पूजा की गयी। इसके बाद पट को आम श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया। एसडीओ श्री कुमार द्वारा प्रथम पूजन के समय ही सोमेश्वर दर्पण आध्यात्मिक पत्रिका को भी बाबा के शिवलिंग पर समर्पित भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें