Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsImprovement in Educational Activities Surprise Inspections by Block Education Officer

प्रभारी बीईओ के औचक निरीक्षण में समय से एक घंटा पूर्व ही वद्यिालय से गायब मिले बच्चे

पताही प्रखंड के वद्यिालयों में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति और शिक्षकों की लापरवाही पकड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
प्रभारी बीईओ के औचक निरीक्षण में समय से एक घंटा पूर्व ही वद्यिालय से गायब मिले बच्चे

पताही,एसं। पताही प्रखंड के वद्यिालयों में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए नव नियुक्त प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी द्वारा वद्यिालयों का औचक निरक्षिण किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानाध्यापकों और वद्यिालय से गायब रहने वाले तथा मोबाइल में मशगुल रहने वाले शक्षिकों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत देने के साथ ही गलती पकड़े जाने पर स्पष्टीकरण की मांग भी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती ने प्रखंड के जीएमएस नोनफरवा और जीपीएस नोनफरवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया की वद्यिालय में 11:30 बजे ही बच्चे गायब हैं तथा वद्यिालय में बच्चों की छुट्टी की जा चुकी है जबकि विभागीय नर्दिेश के अनुसार अवकाश का समय 12:30 बजे है। साथ ही उनके द्वारा अन्य अभिलेखों की भी जांच की गई जिसमें कुछ त्रुटिया पाई गई जिसमे सुधार लाने के लिए प्रधानाध्यापक नर्दिेश दिया। इसके पूर्व भी विगत सप्ताह प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में बिना सूचना के हाजिरी बना गायब मिले थे तीन शक्षिक साथ ही एक शक्षिकिा मोबाइल चलाते पाई गई थी। सोमवार को ज़ब पुनः औचक निरीक्षण में छुट्टी के समय से एक घंटा पूर्व ही वद्यिालय से बच्चे गायब मिले। प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी रवि कुमार भारती ने बताया कि सोमवार को नोनफरवा जीएमएस व जीपीएस वद्यिालय का औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें सरकार द्वारा नर्धिारित अवकाश समय से एक घंटे पूर्व ही वद्यिालयों में छुट्टी कर देने का मामला सामने आया है जिसको लेकर दोनों वद्यिालयों से स्पष्टीकरण के माध्यम जबाब मांगा गया है। साथ ही विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें