हनुमान जी की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर निकली जलयात्रा
रामगढ़वा के मुरला गांव में नए महावीर मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सैकड़ों कन्याओं ने जलयात्रा निकाली। यज्ञाचार्य ने महावीर मंदिर की स्थापना का उद्देश्य गांव और पंचायत...
रामगढ़वा। मुरला गांव में नवनिर्मित महावीर मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों कन्याओं ने जलयात्रा निकाली। इस जल यात्रा में गाजे बाजे के साथ घोड़ा गाड़ी मौजूद थे । इस अवसर पर यज्ञ के यज्ञाचार्य ने बताया कि गांव व पंचायत की उन्नति व विकास के लिए महावीर मंदिर की स्थापना की गयी है। साथ ही महावीर मंदिर इस गांव में नहीं था इस उद्देश्य से मंदिर का निर्माण हुआ है।तीन दिनों तक पूरे ग्रामीण भक्तिमय वातावरण में रहेंगे। इस यज्ञ में भक्तों के मनोरंजन के लिए मेला का भी आयोजन किया गया है। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामा ठाकुर , झुन्नु ठाकुर , मुखिया प्रतिनिधि बब्लु साह , पंस सदस्य रुपेश ठाकुर , राकेश कुमार श्रीवास्तव, साहेब ठाकुर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।