Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsHorrific Killing in Kotwa Father Murders Daughter Over Love Affair

हॉरर किलिंग : प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर नहर में फेंका शव

कोटवा में एक पिता ने अपनी शादीशुदा पुत्री की हत्या कर दी। पुत्री के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पिता ने पत्नी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 19 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on

कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा में हॉरर कीलिंग का मामल सामने आने से सनसनी फैल गई है। शादीशुदा पुत्री के प्रेम - प्रसंग से नाराज पिता ने पत्नी व तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पुत्री की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। घटना विगत 11 जनवरी की है। 12 जनवरी को शव बरामदगी के बाद पहचान नहीं होने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई थी। शाम में कररिया वैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद द्वारा शव की पहचान की गई। लेकिन चार दिनों तक परिजन के द्वारा थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया। पुलिस कार्रवाई के लिए आवेदन का इंतजार करती रही। किसी परिजन के द्वारा आवेदन नहीं देने से पुलिस का शक बढ़ने लगा। शव मिलने के बाद 15 जनवरी को चौकीदार द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 16 जनवरी को मृतका के पिता को गिरफ्तार किया एवं पूछताछ के बाद 17 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अनुसंधान में शुरू से ही शक की सुई पिता पर जा रही थी। शव महिला के घर से महज सात सौ मीटर की दूरी पर मिला था लेकिन घर वाले शव बरामदगी के समय या उसके कई घंटे बाद तक नहीं पहुंच पाए और न ही कोई आवेदन दिया। पुलिस ने मृतका के पिता कररिया वैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब जाकर मामले का उद्भेदन हो पाया। गिरफ्तार विनोद ने पुलिस को बताया कि बेटी रोशनी (20) की शादी तुरकौलिया थाना के सेमरा में हुई थी। लेकिन एक वर्ष बाद ही शादी टूट गई थी। उसी समय से वह नैहर में ही रहा करती थी। नैहर में ही उसका दूसरी जाति के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह बराबर उस लड़के के साथ भाग जाती थी। लोक लाज के कारण बेटी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। विनोद प्रसाद साधारण परिवार का है। वह घर पर रहकर खेती बाड़ी करता है। बाहर जाकर भी काम करता है। इसको तीन पुत्री व एक पुत्र है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गिरफ्तार पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या में अन्य चार लोग शामिल हैं। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें