आंधी पानी व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान
गोविंदगंज/फेनहारा। एसं सुबह से लगातार दो बार आई आंधी पानी व ओलावृष्टि से
गोविंदगंज/फेनहारा। एसं
सुबह से लगातार दो बार आई आंधी पानी व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि ने बड़े पैमाने पर गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है। वैसे तो अरेराज मे 50 प्रतिशत गेहूं की कटनी हो चुकी है। अभी भी बहुतेरे किसान युद्ध स्तर पर कटनी कर रहे हैं। इस आंधी पानी व ओलावृष्टि से आम व लीची के फल को भी भारी क्षति पहुंची है। इधर, फेनहारा में निसं के अनुसार, गुरुवार की सुबह आयी तेज आंधी ने सबसे अधिक मक्का फसलों को क्षति पहुँचाया है। तेज रफ्तार से हवा के झोकों ने मक्का के डंठलों को तोड़ कर खेतो में गिरा दिया है। वहीं बारिश ने पहले से ही कम आए आम व लीची के मंजरों व टिकोलों को काफी प्रभावित किया है। वारा परसौनी पंचायत के अमिष पटेल ने बताया कि उनका मक्का फसल पूरी तरह बर्वाद हो गया। बीएओ मुनेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि वे फसलों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।