Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGujarat Police Search for Eloped Minor Mobile Trace Leads to Banjariya

किशोरी को लेकर फरार युवक की खोज में पहुंची गुजरात पुलिस

गुजरात की 15 वर्षीय किशोरी को प्रेम प्रसंग में बहला-फुसला कर भागने वाले युवक की तलाश में पुलिस बंजरिया पहुंची। युवक संतु, जो किशोरी के माता-पिता के साथ काम करता था, उसे लेकर भाग गया था। किशोरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 16 Feb 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
 किशोरी को लेकर फरार युवक की खोज में पहुंची गुजरात पुलिस

बंजरिया,एसं। गुजरात से प्रेम प्रसंग में भगाई गई एक युवती की खोज में गुजरात पुलिस मोबाइल ट्रेस के आधार पर रविवार को बंजरिया थाना पहुंची। थाने पहुंच बंजरिया थाना के साथ युवक को पकड़ने सिसवा पहुंची, जहां से युवक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गुजरात की 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर गुजरात के भरूच जिला के अंकलेश्वर से बंजरिया का संतु उसे लेकर फरार हो गया। गुजरात के दाहोद जिला के रहने वाली किशोरी अपने माता पिता के साथ भरूच जिला के अंकलेश्वर में रहती थी। माता पिता वहीं मजदूरी करते थे। उसी फैक्ट्री में युवक संतु भी काम करता था। पिछले साल 22 जून को किशोरी को बहला फुसला कर युवक लेकर फरार हो गया। जिसके बाद आनन फानन में किशोरी के माता पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी। स्थानीय पुलिस युवक के मोबाइल नम्बर का ट्रेस निकाला तो वह बंजरिया के सिसवा पंचायत का मिला । जिसके आधार पर वहां की पुलिस बंजरिया थाने पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करने के लिए गुजरात पुलिस को लेकर स्थानीय पुलिस सिसवा पंचायत पहुंची, जहां आरोपित युवक नहीं मिला। किशोरी का भी पता नहीं चल सका है। जानकारी मिली कि युवक गांव के किसी व्यक्ति का जेसीबी चलाता है। युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी क़ी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें