नकरदेई थाना भवन के निर्माण का आरओ और डीएसपी ने किया शिलान्यास
आदापुर में नकरदेई थाना के राजस्व पदाधिकारी अदिति राय, डीएसपी धीरेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष रामशरण कुमार ने शनिवार को नए थाना भवन का शिलान्यास किया। यह भवन भवानीपुर मौजे गांव में एक एकड़ भूमि पर बनेगा,...
आदापुर, एक संवाददाता। नकरदेई थाना का राजस्व पदाधिकारी अदिति राय, डीएसपी धीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष रामशरण कुमार ने शनिवार को संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा पुरोहित ने विधिवत पूजा अर्चना की। वर्तमान थाना से करीब दो किमी दूर भवानीपुर मौजे गांव में एक एकड़ भूमि में थाना भवन बनेगा। कई वर्षो से झोपड़ी में थाना का संचालन होता आ रहा है। थानाध्यक्ष रामशरण कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर से आवंटित एक एकड़ भूमि में थाना भवन के निर्माण की प्रक्रिया के प्रथम चरण में भवन का शिलान्यास किया गया है। अब इस थाना को भी अपनी भूमि व भवन होने से पुलिस और कर्मियों के आवासन की सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।