मिडिल स्कूल पीपरा उर्दू में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
आदापुर में धनतेरस से भैया दूज तक चलने वाले उत्सवों के दूसरे दिन यूएमएस बीएमसी पीपरा उर्दू में भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न समूहों में रंगोली बनाई और एक-दूसरे को दीपावली...
आदापुर,निज़ प्रतिनिधि। धनतेरस, यमपूजा , लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और भैया दूज तक चलने वाले उत्सवों के पांच दिवसीय सीरीज के दूसरे दिन बुधवार को दरपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूएमएस बीएमसी पीपरा उर्दू में खेल की घंटी में बच्चों के बीच भव्य रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता की शुरुआत बिहार गीत से हुई।मेंटर का कार्य शिक्षक चन्दन कुमार ने किया।उक्त प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को गुलाब, कमल, गेंदा, चमेली और चंपा पांच समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह को पूर्व निर्धारित थीम पर रंगोली बनाना था। बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई।वे परस्पर दीपावली की बधाईयां भी दी।प्रतिभागियों को दीपोत्सव के अवकाशोपरांत विद्यालय संचालित होने पर पुरस्कृत किया जाएगा।शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि रंगोली बनाने का फायदा यह है कि इसे बनाते समय प्रतिभागी बेहद सकारात्मक महसूस करते हैं। रंगोली बनाते समय अंगुली और अंगूठा मिलकर ज्ञानमुद्रा बनाते हैं, जो मस्तिष्क को ऊर्जावान और सक्रिय बनाने के साथ-साथ बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करते है।मौके पर शिक्षक मरगुब आलम, मो.ईजहार हुसैन, मो.परवेज आलम,मो.मुतंजीर आलम, सद्दाम हुसैन सहित सानिया अंजुम, शबाना खातून, रेशमी खातून, मुस्कान खातून, सादिया खातून, आरुषि खातून,साल्या खातून,नासरीन खातून,रेशमा खातून, नूरसाबा खातून,नसीमा खातून, प्रियांशु कुमारी, निक्की कुमारी, विपाशा कुमारी सहित दर्जनों प्रतिभागी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।