Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीGrading of literacy centers and Talami Markaz

साक्षरता केंद्र व तालीमी मरकज की होगी ग्रेडिंग

प्रखण्ड में चल रहे साक्षरता केंद्र और बच्चों के कोचिंग सेंटरों की अब ग्रेडिंग की जाएगी। इसको लेकर जन शिक्षा के निदेशक कुमार रामानुज द्वारा सभी डीपीओ सक्षरता को दिशा निर्देश दिया गया...

हिन्दुस्तान टीम मोतिहारीMon, 1 July 2019 04:41 PM
share Share

प्रखण्ड में चल रहे साक्षरता केंद्र और बच्चों के कोचिंग सेंटरों की अब ग्रेडिंग की जाएगी। इसको लेकर जन शिक्षा के निदेशक कुमार रामानुज द्वारा सभी डीपीओ सक्षरता को दिशा निर्देश दिया गया है।

बीआरपी मुकेश सिंह ने बताया कि इसके तहत शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकजों द्वारा संचालित केंद्रों का अनुश्रवण एसआरजी और केआरपी के द्वारा किया जाता है। इनमें से किस शिक्षा सेवक या तालिमी मरकज का केंद्र बेहतर तौर से संचालित हो रहा है, किस केंद्र पर और मेहनत करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रखण्ड में संचालित केंद्रों की ग्रेडिंग की जाएगी। इस दौरान अनुश्रवण से प्राप्त केंद्रों की ग्रेडिंग का जिला स्तर पर समेकन किया जाएगा। जिसमें एसआरजी अपने अनुश्रवण के दौरान शिक्षा सेवकों द्वारा संचालित केंद्रों की ग्रेडिंग की सत्यता की जांच करेंगे। बेहतर केंद्र संचालन करने वाले शिक्षा सेवक को प्रोत्साहित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें