Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGovernment Teacher Caught on Video Leaving Duty for Housing Scheme Work

शिक्षक द्वारा आवास योजना में नाम जोड़ते वीडियो वायरल होने पर बीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण

केसरिया प्रखंड के उत्तरी हुसैनी पंचायत के एक सरकारी शिक्षक सतेंद्र कुमार का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपनी ड्यूटी छोड़कर पताही प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में नया नाम जोड़ते हुए दिख रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 5 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
 शिक्षक द्वारा आवास योजना में नाम जोड़ते वीडियो वायरल होने पर बीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण

केसरिया,निज संवाददाता। केसरिया प्रखंड के उत्तरी हुसैनी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक सरकारी शिक्षक द्वारा अपनी ड्यूटी छोड़ कर यहां से लगभग पचास किलोमीटर दूर पताही प्रखंड के बलुआ जुल्फेकाराबाद पंचायत में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में नया नाम जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वायरल वीडियो के आधार पर केसरिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय तिवारी ने शिक्षक की पहचान कर ली है। उक्त शिक्षक यू एम एस हुसैनी विद्यालय के सतेंद्र कुमार हैं। बीईओ ने तत्काल उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है। श्री तिवारी ने बताया की अब जांच होनी है कि उक्त शिक्षक छुट्टी लेकर गया था कि नहीं। उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी । बताया जाता है शिक्षक सतेंद्र कुमार की पत्नी रीता देवी पताही प्रखंड के बलुआ जुल्फेकाराबाद पंचायत में आवास सहायक के पद कर कार्यरत है। प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने का काम 10 जनवरी से चल रहा है। इसी दौरान सतेंद्र कुमार उस पंचायत में जाकर आवास योजना में नाम जोड़ने का काम कर रहे थे। इसी क्रम में किसी व्यक्ति द्वारा उनका वीडियो वायरल कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें