Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGovernment School in Areraj Struggles with Lack of Resources and Space

मात्र एक कमरे में ही पढ़ते हैं वर्ग एक से पांच तक के सैकड़ों बच्चे

अरेराज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ममरखा उर्दू में केवल एक कमरे में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। 1947 में स्थापित इस विद्यालय को मात्र तीन धुर भूमि उपलब्ध है। यहां 105 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 14 Jan 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on

अरेराज, निसं। शिक्षा विभाग द्वारा सूबे में सरकारी विद्यालयों को पर्याप्त संसाधन उप्लब्ध कराने का दावा करने के बावजूद भी अरेराज का राजकीय प्राथमिक विद्यालय ममरखा उर्दू पर्याप्त कमरा व भवन के अभाव में मात्र एक ही कमरे में संचालित किया जा रहा है। वर्ष1947 का स्थापित इस विद्यालय को मात्र तीन धुर ही भूमि उपलब्ध है। जहां बने मात्र एकही कमरे में वर्ग 01 से 05 तक की कक्षाएं चलती है। एक ही कमरे में दो शिक्षक बैठकर बच्चों को पढ़ाते हैं तो दूसरी ओर उसी कमरे के कोने में कार्यालय भी चलता है। एचएम अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि इस उर्दू विद्यालय में कुल 105 बच्चे नामंकित हैं। इस विद्यालय को जब पर्याप्त भूमि ही उपलब्ध नहीं है तो इसकी चहारदिवारी की कल्पना करना ही बेमानी होगी। प्रधान शिक्षक का कहना है कि कई बार प्रयास करने के बाद भी इस विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो पाया है। वहीं, बीपीएम आशीष कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर पहल किया गया है ताकि भूमि उपलब्ध हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें