शक्षिा विभाग की उदासीनता से सैकड़ों बच्चियों को नहीं पड़ पा रहा है कैंसर बचाव का टीका
मोतिहारी में सरकारी स्कूल की छात्राओं को कैंसर से बचाव का टीका नहीं मिल रहा है। शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण अब तक केवल 104 छात्राओं को टीका लगाया गया है, जबकि योजना में 7 से 14 वर्ष की सभी...

मोतिहारी, नगर संवाददाता। शक्षिा विभाग की उदासीनता के कारण सरकारी स्कूल की छात्राएं कैंसर से बचाव का टीका लेने से वंचित हो रही हैं। जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शक्षिा विभाग से लगातार स्कूली बच्चियों का लस्टि मांगा जा रहा है। बताया जाता है कि कैंसर से बचाव के लिए सरकार ने सात साल की बच्ची से लेकर 14 साल की स्कूली छात्रा को टीका देने की योजना शुरू की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शक्षिा विभाग को जम्मिेवारी दी गई है कि सरकारी स्कूल में पढ़ रही सात वर्ष से लेकर चौदह साल की उम्र की बच्ची को कैंसर से बचाव के लिए छात्रा के अभिभावक से बात कर सदर अस्पताल भेजें। साथ ही टीका लेने वाली छात्रा की सूची पता के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को भेज दें।
मगर हालत यह है कि जिला शक्षिा विभाग अभी तक मात्र 104 छात्रा को ही टीका के लिए सदर अस्पताल भेज पाया है। जबकि यह कार्यक्रम पिछले साल दिसंबर से ही शुरू है। इसके लिए राज्य सरकार ने जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को 720 कैंसर बचाव का टीका भेज दिया था।
बताते हैं कि प्रथम फेज में सभी सरकारी स्कूल की छात्रा को पड़ना है। इसके बाद निजी स्कूल की छात्रा को टीका पड़ना है। मगर जो स्थिति विभाग के द्वारा बताया जा रहा है न तो सरकारी स्कूल की छात्रा का टीका पूरा होगा और न निजी स्कूल की छात्रा को टीका पड़ पाएगा। जब तक समय आयेगा हजार से अधिक निजी स्कूल की बच्ची 14 वर्ष का उम्र पार कर जाएंगी।
बताते हैं कि इस टीका को लेकर लगातार जिला प्रतिरक्षण ऑफिस से जिला शक्षिा विभाग को पत्र भी लिखा जा रहा है। यूनिसेफ के जिला को ऑर्डिनेटर डॉक्टर धर्मेन्द्र बताते हैं कि कई बार उनके द्वारा जिला शक्षिा अधिकारी से मिल कर छात्रा का लस्टि देने की मांग की है। मगर इस अधिकारी से उस अधिकारी तक भेजने की बात कर मामले को लटकाया जा रहा है । इस बात को डीएम तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बताते हैं कि जिला में सरकारी स्कूल की संख्या हजार में है। इसके अलावा निजी स्कूल की संख्या भी हजार में है। ऐसे में अगर टीका का काम तेजी से नहीं होगा तो यह टीका का अभियान जिला में शिथिल पड़ जाएगा। सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना फ्लॉप कर जाएगी।
बताते हैं कि जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने भी जिला परिषद की बैठक में जिला शक्षिा पदाधिकारी को कैंसर का टीका छात्रा को दिलवाने में तेजी लाने का नर्दिेश दिया था। इससे पहले डीएम ने भी नर्दिेश दिया है।
इस संबंध में डीआईओ डॉ शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला शक्षिा पदाधिकारी की सात साल से चौदह साल उम्र की बच्ची का सूची देना है। टीका यहां पड़ेगा। अभी तक 104 की सूची दी है जिसको टीका पड़ गया है। अभी उनके पास 6 सौ से अधिक वायल है। उन्होंने बताया कि निजी स्कूल की छात्रा टीका के लिए आती हैं। मगर सरकार का नर्दिेश है कि पहले सरकारी स्कूल की छात्रा को ही पड़ेगा। इसके बाद में निजी स्कूल की छात्राओं को टीका लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।