Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGovernment Investment in Education Challenges at Andhara Urdu Primary School

प्राथमिक वद्यिालय अंधरा उर्दू में छात्रों की उपस्थिति रहती है कम

आदापुर के अंधरा पंचायत में अंधरा उर्दू प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। सरकारी प्रयासों के बावजूद, यहां नामांकित 180 छात्रों में से केवल 30-35 उपस्थित होते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 8 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक वद्यिालय अंधरा उर्दू में छात्रों की उपस्थिति रहती है कम

आदापुर,निज़ प्रतिनिधि। सरकारी वद्यिालयों की शैक्षणिक सुधार व छात्रों को गुणवतापूर्ण शक्षिा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार वद्यिालयों के प्रति लाखों रुपये की राशि खर्च कर रही है।लेकिन इस प्रखंड क्षेत्र के अंधरा पंचायत में एक ऐसा प्राथमिक वद्यिालय अंधरा उर्दू है। जहां छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शक्षिा मयस्सर नहीं हो रहा है। कहने के लिए तो इस वद्यिालय में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या एक सौ अस्सी होने की बात शक्षिक बताते हैं। वहीं शक्षिकों की संख्या छह है। लेकिन छात्रों की उपस्थिति तीस से पैंतीस है। छात्र वद्यिालय के दो कमरे में पठान पठान कर रहे थे। प्रधान शक्षिकिा केशवर सकीना ने बताया कि आधार कार्ड के उम्र के अनुसार नामांकन किया गया है।

छात्र की उपस्थिति कम होने पर कुछ नहीं बताई। छात्रों ने बताया कि मेनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनता है। एक ही परिसर में मदरसा अंजुमन इस्लामिया अंधरा का भी संचालन होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें