Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGovernment Initiates Subsidized Seed Distribution for Summer Crops in Motihari

गरमा खेती के लिए पहुंचा अनुदानित मूंगफली व मूंग का बीज

मोतिहारी में एनएफएसएम योजना के तहत कृषि विभाग ने गरमा खेती के लिए बीज वितरण शुरू किया है। अनुदानित मूंगफली, मूंग, उड़द, स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न बीज किसानों को वितरित किए जाएंगे। मूंगफली बीज पर 91.20...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 25 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
गरमा खेती के लिए पहुंचा अनुदानित मूंगफली व मूंग का बीज

मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएफएसएम योजना के तहत कृषि विभाग के द्वारा गरमा खेती के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ अनुदानित बीज वितरण व प्रत्यक्षण का लक्ष्य रखा गया है। इस मौसम में खेती के लिए बीज की आपूर्ति शुरू हो गई है। अनुदानित मूंगफली बीज वितरण के लक्ष्य के विरुद्ध 5 क्विंटल बीज की आपूर्ति हुई है। 114 रुपए प्रति किलो मूंगफली बीज के लिए दर निर्धारित है। इसपर प्रति किलो 91.20 रुपए अनुदान का लाभ चयनित किसानों को मिलेगा। दस वर्ष से कम आयु वाले अनुदानित मूंग बीज वितरण के लिए 1500 क्विंटल मात्रा निर्धारित है। इसकी आपूर्ति हो गई है। इस बीज के लिए प्रति किलो निर्धारित मूल्य 149 रुपए पर 117.20 रुपए प्रति किलो की दर से अनुदान मिलेगा। मूंग प्रत्यक्षण का लक्ष्य 1825 एकड़ में निर्धारित है। इसके लिए बीज की खेप पहुंच चुकी है। दस वर्ष से अधिक आयु वाले अनुदानित उड़द बीज वितरण का लक्ष्य 200 क्विंटल है। यह बीज शीघ्र आने वाला है। गरमा मौसम में जिले में पहली बार होने वाली स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न के अनुदानित बीज का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें स्वीट कॉर्न 1.50 क्विंटल व बेबी कॉर्न 5 क्विंटल बीज किसानों में वितरित होना है। इस बीज की अभी आपूर्ति नहीं हुई है। स्वीट कॉर्न बीज के निर्धारित दर 2750 रुपए प्रति किलो पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। बेबी कॉर्न बीज के लिए निर्धारित दर 950 रुपए प्रति किलो पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। बिहार राज्य बीज निगम के बीज वितरक नीरज कुमार जायसवाल ने बताया कि बीज की आपूर्ति शुरू हो गई है। इधर डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गरमा खेती के लिए अनुदानित बीज की आपूर्ति शुरू हो गई है। बीज पर किसानों को अनुदान मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें