ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच सरकारी कम्बल का वितरण
आदापुर प्रखंड क्षेत्र में ठंड के कहर से जन जीवन प्रभावित हुआ है। सरकारी स्तर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण शुरू किया गया। स्थानीय अधिकारियों ने 35 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया और स्वास्थ्य के...
आदापुर, एक संवाददाता। हिमालय की तलहटी में स्थित सीमावर्ती आदापुर प्रखंड क्षेत्र में ठंड के कहर से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच सरकारी स्तर पर कंबल का वितरण शुरू किया गया। मौके पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, आरओ अदिति राय व बीपीआरओ राजीव रंजन ने संयुक्तरूप से बुधवार को 35 जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ा ठंड से बचने की सलाह दी। वही, प्रखंड कार्यालय से निकले पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते देख जरूरतमंदों को अपने हाथों कंबल ओढ़ाते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं कुशलपूर्वक जरूरी कार्यों को करने की सलाह दी। इधर,अधिकारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन, सड़क किनारे तिरपाल तानकर जीवन बसर करने वाले तथा ठिठुरते लोगों को चिन्हित कर असली जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही,अन्यत्र जगहों पर भी वास्तविक जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके बीच गर्म कपड़े कंबल आदि का वितरण कार्य जारी रखने की जानकारी दी गई। इस मौके पर समाजसेवी सह प्रमुख पति सरोज यादव, पंचायत समिति सदस्य महतो मियां सहित अन्य मौजूद रहे। इधर,स्थानीय समाजसेवी चंद्रकिशोर पाल, राजेश्वर पासवान, जितेंद्र वर्णवाल, अनिल प्रसाद ने बताया कि प्रशासन को और भी जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करना चाहिए। साथ ही अधिकारियों से अविलंब चौक चौराहों पर रैन बसेरा बनाने,अलाव जलाने तथा सभी पीड़ितों के बीच गर्म कपड़े के वितरण में तेजी लाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।