नगर के गिरिजाघरों में मनाया गया गुड फ्राइडे
मोतिहारी में ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। संत फ्रांसिस असीसी चर्च में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां फादर ललित ने मानवता के लिए यीशु के बलिदान का महत्व बताया।...

मोतिहारी। ईसाई समुदाय का पर्व गुड फ्राइडे नगर के गिरजाघरों में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम छोटा बरियारपुर अवस्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मस्सिा पूजा से किया गया। मस्सिा पूजा का आयोजन पल्ली पुरोहित फादर ललित, फादर सुनील व फादर विजय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ईसाई अनुयाइयों ने पूरी भक्ति से शिरकत की।
आयोजित कार्यक्रम में फादर ललित ने कहा कि जब धरती पर मनुष्य पथभ्रष्ट होने लगा, धर्म के नाम पर हिंसा, आतंक, भ्रष्टाचार, अत्याचार और अंधवश्विास बढ़ गया तब परमेश्वर को शांति और प्रेम के लिए यीशु को अपने पुत्र के रूप भेजना पड़ा और यीशु ने कांटों का ताज पहन कर, सूली पर चढ़कर मानवता की सीख दी। वास्तव में गुड फ्राइडे मानवता के लिए प्राण न्यौछावर करने का दिन है। पल्ली पुरोहित फादर ललित ने बताया कि गुड फ्राईडे का त्योहार ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने का स्मरण कराता है। ईसा मसीह ने संसार के लोगों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया था। अपने संदेश में फादर ललित ने उपस्थित जनों से कहा कि प्रभु ईसा मसीह की कृपा आप सबों पर बनी रहे। साथ ही ईसा मसीह में आपका वश्विास आपके लिए शांति और खुशहाली लाए। कार्यक्रम में सिसिल साह, अभिषेक डेनियल, टोबियास डुंगडुंग, गोल्डी, सस्टिर निभा, दीपिका, इंग्रीड, एवलिन प्रकाश, जूली व प्रियंका सहित ईसाई समुदाय के अनेक लोग सपरिवार उपस्थित थे।
प्रोटेस्टेंट चर्च में भी हुआ आयोजन
वहीं दूसरी ओर छतौनी मिशन चौक अवस्थित प्रोटेस्टेंट चर्च में सुबह साढ़े नौ बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित जोसेफ विजय पास्टर और सेक्रेटरी नीरज खालको ने बताया कि ईसा मसीह ने मानवता की रक्षा के लिए अपने आपका बलिदान किया था। ताकि हम मनुष्यों को पापों से छुटकारा हो सके। इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।