कॉलेज को हर संभव मिलेगा सहयोग: कुलपति
रक्सौल के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय ने अपने पचास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने महाविद्यालय को विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।...
रक्सौल, नगर संवाददाता। शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के पचास वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को स्वर्ण जयंती समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय थे। कुलपति का स्वागत महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर भव्य रूप से किया गया। उनके साथ कुलानुशासक डॉ बीएस राय, सिनेटर डॉ प्रमोद कुमार, विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य डॉक्टर अनिल सिन्हा, कॉमर्स के डीन प्रोफेसर प्रेमानंद, रसायन शास्त्र के डॉ. अरुण कुमार, एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृगेंद्र कुमार, एमजेके कॉलेज के प्राचार्य आरके चौधरी, नरकटियागंज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुरेंद्र राय, डॉ मनदीप यादव, एसडीएम शिवांक्षी दीक्षित, प्रो चन्द्रमा सिंह, और डॉ हरिंद्र हिमकर भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद आगंतुकों को माला पहनाकर और दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने ‘नव अवंतिका पत्रिका का विमोचन किया और नव निर्मित परीक्षा भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने महाविद्यालय को बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया और कहा कि महाविद्यालय को स्थानीय स्तर पर सहयोग जुटाकर परिसर का विकास करना चाहिए। उन्होंने सरकारी सहायता की कमी के बावजूद, वे महाविद्यालय के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
अभाविप के जिला संयोजक अंकित कुमार,कॉलेज अध्यक्ष सोमेश्वर यादव के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति दिनेश राय को एक मांग पत्र सौपा पत्र सौपा,जिसमे बताया गया है कि केसीटीसी कॉलेज सीमाक्षेत्र के एक मात्र अंगीभूत कॉलेज हैं,फिर भी कॉलेज में परास्नातक की पढ़ाई नही होती है,इसके लिए सूदूर जाना पड़ता है। इस कॉलेज में भूगोल व गृहविज्ञान संकाय स्नातक की पढाई नही होती है,इसे अविलम्ब शुरू किया जाय। इस कॉलेज में प्रयोगशाला की सुविधा नही,जिससे विधिवत शिक्षण नही हो पाता है,छात्र संघ का चुनाव अविलंब कराया जाय आदि मांग शामिल है। बता दे कि इस कॉलेज में छ हजार नामांकित छात्र हैं,जबकि मात्र 16 शिक्षक तथा 10वर्ग रूम है। ऐसे में छात्रों को बेहतर पठन पाठन का क्या उम्मीद कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।