Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGirl kidnapped from Raxaul found in gangtalk

रक्सौल से अपहृत लड़की गैंगटॉक में बरामद

रक्सौल | हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के एक मोहल्ले से 28 अप्रैल को अपहृत लड़की

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 May 2021 04:05 AM
share Share
Follow Us on

रक्सौल | हिन्दुस्तान संवाददाता

शहर के एक मोहल्ले से 28 अप्रैल को अपहृत लड़की को गैंगटॉक पुलिस के सहयोग से गैंगटॉक में बरामद किया गया है। डीएसपी सागर कुमार आईपीएस ने बताया कि पिछले 28 अप्रैल को उक्त लड़की के अपहरण का वाद पीड़ित परिवार ने थाना में प्रतिवेदित किया था जिसमें शहर के छोटा परेउआ निवासी विकास कुमार को आरोपित किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अपहृत लड़की के बरामदगी को लेकर लगातार जुटी हुयी थी व उसके मोबाइल को सर्विलांस पर रख कर अनुसंधान कर रही थी।

इस बाबत सिक्किम के कोर्ट में रक्सौल पुलिस आवेदन देकर बरामद अपहृत व अपहरणकर्ता को हैन्डओवर करने व मोतिहारी न्यायालय में अपहृत के बयान दिलवाने की अनुमति देने का आग्रह किया है। ताकि इस बाबत दर्ज आपराधिक मामले का निपटारा किया जा सके। पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग बताया है।

डॉग स्क्वॉयड टीम ने की जांच

छौड़ादानो। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम ने महुआवा मोतिहारी मेनरोड पर बुधवार की देर रात तक वाहनों की जांंच की गयी । सूत्रों ने बताया कि कुछ खुफिया इनपुट मिलने पर जांंच की गयी। हालांकि जांंच में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हुआ।

जांच के लिये आदापुर,महुआवा व छौड़ादानो थाना क्षेत्र के तीन मुहानी धरहरी कर्बला के पास मेनरोड में नाका लगाया गया था। जांच से हड़कंप मचा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें