Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGarbage and garbage are lying in Motihari s Surya Talab

मोतिहारी के सूर्य तालाब में पसरा है कूड़ा-कचरा

नगर के जानपुल चौक स्थित सूर्य घाट तालाब सफाईकर्मियों की बाट जोह रहा है। त्योहार के अवसर पर ही इस घाट की सफाई की जाती है। शेष दिनों में यह तालाब एक कूड़ादान बन जाता है। प्रतिमा विसर्जित करने से लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 16 Oct 2019 12:08 AM
share Share
Follow Us on

नगर के जानपुल चौक स्थित सूर्य घाट तालाब सफाईकर्मियों की बाट जोह रहा है। त्योहार के अवसर पर ही इस घाट की सफाई की जाती है। शेष दिनों में यह तालाब एक कूड़ादान बन जाता है। प्रतिमा विसर्जित करने से लेकर घरों का कूड़ा फेंकने के लिए यह तालाब काम आता है। वहीं सालों भर आसपास के घरों का गंदा पानी इसी तालाब में गिरता रहता है।

जानकार बताते हैं कि पहले यह सूर्य तालाब बहुत बड़ा था। इसके किनारे पर कई घरों का निर्माण हो जाने से इस तालाब का पूरी तरह अतिक्रमण हो चुका है। चैती छठ हो या शरदकालीन छठ, प्रत्येक छठ पर्व के अवसर पर इस सूर्य तालाब में अर्घ्य देने के लिए सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती और उनके परिजन उपस्थित होते हैं। अतिक्रमण के कारण व्रतियों और उनके परिजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अभी तक नहीं हुई है सफाई: छठ पर्व के दिनोंदिन नजदीक आने के साथ ही इस तालाब की सफाई का कार्य पूरा हो जाना चाहिए था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। इस तालाब की वर्तमान स्थिति यह है कि सड़े-गले कचरे के कारण इस स्थल पर दुर्गंध फैली हुई है।

श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है जानपुल का सूर्य घाट: एक पुराने समय से जानपुल का सूर्य घाट श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केन्द्र है। इस घाट पर अर्घ्य देने के लिए जानपुल चौक, दारोगा टोला, बंजरिया तथा कोल्हुअरवा के छठ व्रती इसी घाट पर अर्घ्य देने आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें