Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFree Healthcare for Low-Income Patients Medanta Hospital to Provide Treatment in Motihari

ªसदर अस्पताल में माह में एक दिन चलेगा मेदांता का आउटडोर

मोतिहारी। नगर संवाददाता गरीब व सलाना दो लाख चालीस हजार रुपए से कम इनकम

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 8 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी। नगर संवाददाता गरीब व सलाना दो लाख चालीस हजार रुपए से कम इनकम वाले मरीजों का मुफ्त में इलाज होगा। ऑपरेशन से लेकर

किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर सहित गंभीर बीमारी व कैंसर तक का इलाज मुफ्त में होगा। साथ ही सरकारी कर्मचारी को भी इलाज में काफी रियायत दी जाएगी। यह सुविधा सरकारी अनुबंध के अनुसार मेदांता अस्पताल पटना देगा। बताते हैं कि इसके लिए मेदांता महीने में एक दिन सदर अस्पताल में आउटडोर करेगी। इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर आयेंगे। साथ में हार्ट जांच सहित अन्य जांच की सुविधा भी मेदांता देगी।

गंभीर मरीज को किया जाएगा रेफर:

बताया जाता है कि आउटडोर में इलाज और जांच के दौरान अगर कोई गंभीर मरीज मिलता है या ऑपरेशन सहित किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट का मरीज मिलता है तो मरीज को पटना मेदांता रेफर किया जाएगा। जहां मरीज का सब कुछ फ्री में किया जायेगा। बस मरीज को अंचल से इनकम का सर्टिफिकेट लेना होगा। साथ में आई कार्ड व आधार कार्ड भी होना जरूरी है।

मेदांता से आयी टीम प्रभारी सिविल सर्जन से मिली:

मेदांता से आयी टीम ने प्रभारी सिविल सर्जन से सरकार की योजना की जानकारी दी और अस्पताल में आउटडोर चलाने के लिए रूम और जांच के उपकरण रखने के लिए भी जगह की मांग की। टीम ने बताया कि रूम मिलते ही महीने में किस दिन आउटडोर चलेगा इसकी सूचना मेदांता सार्वजनिक कर देगी। विदित हो कि जिला ने लिवर, हार्ट, ब्लड प्रेशर व मधुमेह के रोगियों की संख्या ज्यादा है। नेत्र रोग से लेकर माउथ कैंसर के भी रोगी हैं। इसमें कम आय वाले की संख्या ज्यादा है। सरकार की इस योजना से मरीजों को लाभ मिलेगा। बताते हैं कि मेदांता हॉस्पिटल में सदर अस्पताल में पूर्व में एक कैंप भी किया था। जिसमें कई मरीज देखे गए थे। कुछ को बेहतर इलाज के लिय रेफर कर पटना में इलाज भी किया है। अब आउट डोर चलने के लिए जगह और रूम की मांग की है।

कहते हैं प्रभारी सिविल सर्जन:

प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण पासवान ने बताया कि सरकार की बहुत ही कल्याणकारी योजना है। सिविल सर्जन के आते ही मेदांता को रूम देने के लिए गंभीरता से विचार होगा। फिलहाल इस पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम से मंथन शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें