Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFree Health Check-up Camp Organized by Lions Club and World Vision India

स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ मरीजों का हुआ इलाज

महोत्सव के अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर लायंस क्लब ऑफ चकिया और वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। तीन सौ से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें 90 मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 23 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ मरीजों का हुआ इलाज

केसरिया, निज संवाददाता। महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को आयोजन स्थल परिसर में लगे स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर लायंस क्लब ऑफ चकिया व वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। जहां करीब तीन सौ से अधिक लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गई। वहीं एक्स-रे, बीपी, टीबी, शुगर, हाइट, वेट जांच की गई। एसटीएस अनुप्रिया ने बताया कि करीब नब्बे मरीजों की टीबी जांच की गई। जिसमें 25 लोग पॉजिटिव पाये गये। इन मरीजों की पुन: जांच करायी जाएगी। वहीं करीब एक सौ लोगों का एक्स-रे किया गया। सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना की देखरेख में डॉक्टर आसिफ हुसैन, डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉक्टर आर बी सोनी, डॉक्टर दीप नारायण सिंह आदि चिकित्सकों ने शिविर में आये मरीजों की जांच की। शिविर का प्रबंधन सत्यम कार्तिकेय वत्स ने किया। जबकि संचालन कुंवर संदीप ने किया। मौके पर वर्ल्ड विजन के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार, एलएस संजीव कुमार, जीएनएम सुरेंद्र सिंह जाट, एएनएम मुन्नी कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें