रोजगार सह मार्गदर्शन मेला 25 को
मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के

मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अरेराज में आगामी पच्चीस अप्रैल को नि:शुल्क रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि इस एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की बीस से पच्चीस कम्पनियां अपना काउंटर लगायेगी।उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के आधार पर कम्पनियों के प्रतिनिधि युवाओं का चयन करेंगे । चयनित युवाओं को कम्पनियों के प्रावधानों के अनुसार मानदेय व जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी । उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को निबंधित होना जरूरी है । रोजगार मेला में शामिल होने को इच्छुक युवाओं को अपने साथ बायोडाटा ,पासपोर्ट साईज फोटो व प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा । उन्होंने बताया कि युवा अपने मनपसंद कम्पनियों के काउण्टर पर अनुशासित तरीके से खड़े होकर साक्षात्कार देंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।