Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFree BPSC and SSC Coaching Applications Open Until January 15 in Motihari

बीपीएससी व एसएससी की नि:शुल्क तैयारी के लिए 15 तक आवेदन

मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी में बीपीएससी और एसएससी की नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 15 जनवरी तक लिए जाएंगे। यह योजना पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 7 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत बीपीएससी व एसएससी की तैयारी के लिए नि:शुल्क आवेदन 15 जनवरी तक लिए जायेंगे। इसकी जानकारी प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, मोतिहारी के निदेशक प्रो. मृगेंद्र कुमार ने दी है । उन्होंने कहा है कि इसके अंतर्गत बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से बीपीएससी और एसएससी की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है। इसी के तहत प्रत्येक 6 महीने की अवधि पर नए सत्र में नि:शुल्क नामांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। यह योजना वैसे छात्र - छात्राओं के लिए है जो पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं और जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं है। गौरतलब है कि इस केंद्र पर अध्ययन करने वाले छात्र - छात्राओं, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होती है उन्हें प्रशिक्षण की पूरी अवधि में एक बार 3 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दी जाती है। इस केंद्र पर योग्य शिक्षकों के द्वारा तैयारी करायी जा रही है जिसका लाभ पूर्व में कई छात्र - छात्राओं को मिला है । यहाँ वाई-फाई और पुस्तकालय की सुविधा भी उपलब्ध है। इच्छुक छात्र - छात्राएं नि:शुल्क फॉर्म कार्य दिवस पर मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय से 15 जनवरी तक प्राप्त कर वहां जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, मोतिहारी के समन्वयक प्रो. अमरजीत कुमार चौबे से केंद्र कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।यह जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें