बैंक से ऋण लेकर की धोखाधड़ी
मोतिहारी में यूको बैंक से 20 लाख रुपए का ऋण लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित उमेश प्रसाद और उसकी पत्नी प्रमिला देवी ने जमीन को मॉरगेज करके ऋण लिया, लेकिन बिना पैसे चुकाए जमीन बेच दी। बैंक...
मोतिहारी, निसं। शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित यूको बैंक की शाखा से ऋण लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बैंक में जमीन मॉरगेज कर व्यवसाय के लिए ली गई राशि 20 लाख रुपए की राशि जमा कराए बगैर जमीन की बिक्री कर दी गई है। इसको लेकर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी उमेश प्रसाद, उसकी पत्नी प्रमिला देवी तथा तेलियापट्टी निवासी विनोद कुमार को आरोपित किया है। कहा है कि 2020 में उमेश प्रसाद ने यूको बैंक से 20 लाख रुपए का ऋण लिया था। जिसके लिए प्रमिला देवी के नाम से खरीदगी जमीन को मॉरगेज किया गया था। प्रमिला देवी ऋण में गारंटर बनी थी। लेकिन उक्त ऋण को जमा नहीं कराने के कारण अक्टूबर माह में एनपीए हो गया। जब बंधक जमीन की बिक्री कर बकाये वसूलने का प्रयास किया गया तो पता चला कि उक्त जमीन को उमेश प्रसाद व प्रमिला देवी ने विनोद कुमार को बेंच दिया है। आरोपितों ने बैंक का रुपए हड़पने व धोखाधड़ी व अपराधिक षड़यंत्र रचकर गिरवी रखी जमीन की बिक्री की है। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।