Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFour Youths Injured in Bike-Bicycle Collision in Pokhara Village

बाइक व साइकिल की टक्कर में चार घायल

कोटवा के पोखरा गांव में शुक्रवार को बाइक और साइकिल की टक्कर में चार युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अंकित कुमार और कुणाल को मोतिहारी भेजा गया, जबकि करण और अर्जुन का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
बाइक व साइकिल की टक्कर में चार घायल

कोटवा। थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में बाइक और साइकिल की टक्कर में शुक्रवार की संध्या चार युवक घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। डायल 112 के पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार एवं चालक राजेश कुमार द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक के सहित एक अन्य को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। जबकि दो का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। तुरकौलिया थाना के जोलगांवा निवासी अंकित कुमार एवं कुणाल बाइक से कोटवा की तरफ आ रहे थे वहीं पोखरा निवासी करण कुमार एवं अर्जुन कुमार साइकिल से कोटवा से घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार अंकित कुमार व कुणाल घायल हो गया।

गंभीर स्थिति में घायल अंकित सहित कुणाल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। वहीं साइकिल सवार दोनों भाईयों करण और अर्जुन का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गंभीर स्थिति में घायल को मोतिहारी भेज दिया गया है वहीं बाइक को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें