Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFour Injured in Collision Between Two Motorbikes Near Dhaka Petrol Pump

दो बाइक की सीधी टक्कर में चार जख्मी

ढाका घोड़ासहन रोड पर चैनपुर ढाका पेट्रोल पंप के पास बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में चंदन कुमार, रामपदार्थ साह, अजय राय और मो. मुन्ना शामिल हैं। सभी का इलाज अस्पतालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Dec 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका घोड़ासहन रोड में चैनपुर ढाका पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को दो बाइक की सीधी टक्कर में चार व्यक्ति जख्मी हो गये। दोनों बाइक पर दो दो व्यक्ति सवार थे। जख्मी व्यक्तियों में एक बाइक पर सवार चिरैया थाना क्षेत्र के मधुबनी आश्रम गांव निवासी चंदन कुमार व ढाका थाना क्षेत्र के पुरहनी गांव निवासी रामपदार्थ साह है तो दूसरी बाइक पर सवार जख्मी व्यक्तियों में ढाका थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी अजय राय व मोहब्बतपुर ढाका निवासी मो. मुन्ना शामिल हैं। दोनों अमीन है और वे अमानत के काम से कहीं जा रहे थे। ओवरटेक करने के क्रम में दोनों बाइक आपस में टकरा गयी। जख्मी चंदन व रामपदारथ का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में जबकि अजय व मुन्ना का इलाज निजी डॉक्टर के यहां कराया गया। जख्मी चंदन कुमार ने बताया कि वे अपने घर से पुरहनी होकर ढाका आ रहे थे। रास्ते में रामपदारथ साह को बैठा लिये थे। दोनों की बाइक घटनास्थल के समीप ही रखी हुयी है। सूचना पर ढाका पुलिस पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। अबतक कोई आवेदन न६ीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें