बैंक के रिकवरी ऑफिसर सहित चार कोरोना पीड़ित
तुरकौलिया। निसं कोरोना जांच में तुरकौलिया में चार लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमे एक...
तुरकौलिया। निसं
कोरोना जांच में तुरकौलिया में चार लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमे एक हैं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रीजनल ऑफिस में कार्यरत रिकवरी ऑफिसर दुर्गेश कुमार। कोरोना का लक्षण मिलने पर वे शहर के एक निजी चिकित्सक के यहां जांच कराए। जहां वे कोरोना संक्रमित पाए गए। वे मोतिहारी रीजनल ऑफिस में कार्यरत हैं। उन्हें चिकित्सको ने शहर से सटे रघुनाथपुर आवास पर होम आइसोलेट किया है। रघुनाथपुर ओपी पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए कवलपुर के एजाज अहमद को जांच कराया तो वे कोरोना पीड़ित हैं। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में क्वारंटाइन किया है। जहां पुलिस की निगरानी है। पीएचसी में किए गए कोरोना जांच में दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि अभियुक्त को पकड़ने वाले सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।