विधायक ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास
कोटवा में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत तीन सड़कों का आधारशिला विधायक मनोज कुमार यादव ने रखा। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया। ये सड़के बरसात के दिनों में...
कोटवा। विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बनने वाले 3 सड़कों का स्थानीय विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने गुरुवार को आधारशिला रखी। इस दौरान विधायक ने निर्माण एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण का निर्देश देते हुए कहा कि इन सड़कों का निर्माण हो जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी। बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी। विधायक ने जसौली पट्टी पंचायत के चितरिया पीएमजीएसवाई 162 से चितरिया तक 3.8 किलोमीटर ,बाथना पंचायत में मदरसा से कंठ छपरा तक 1.6 किलोमीटर,मच्छरगावा पंचायत के एलओ 40 सोबैया नगर से सोबैया तक 3.61 किलोमीटर सड़क का आधारशिला रखी। मौके पर विधायक मनोज कुमार यादव के अलावा विधायक प्रतिनिधि लखींद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ जितेंद्र प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, समिति सदस्य चंचल यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष रविंद्र यादव, ललन यादव, वार्ड सदस्य गुड्डू यादव, बीटू यादव, प्रमुख पति सुनील कुमार दास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।