Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFisherman Attacked Over Free Fish Demand in Khadtari Village

मुफ्त में मछली नहीं देने से नाराज लोगों ने मछुआरे को पीटा

खड़तरी गांव में लोगों ने मछली नहीं देने पर मछुआरे विजय महतो की पिटाई की और पांच हजार रुपये तथा सोने का आभूषण छीन लिया। गंभीर स्थिति में विजय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसकी पत्नी अनीता देवी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 March 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
मुफ्त में मछली नहीं देने से नाराज लोगों ने मछुआरे को पीटा

चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव में मुफ्त में मछली नहीं देने से नाराज लोगों ने अपने घर के पास मछुआरे को घेर कर मारपीट कर जख्मी कर दिया है। वहीं उसके पॉकेट से पांच हजार रुपये और सोने का हनुमानी छीन लिया है। जख्मी मछुआरा विजय महतो का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले को लेकर जख्मी मछुआरे की पत्नी अनीता देवी ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि मुफ्त में मछली नहीं देने से नाराज गांव के ही मोहित कुमार,साहिल कुमार,दीपू कुमार,सत्यनारायण साह, मणि कुमार व रामबाबू साह ने अपने घर के पास उसके पति को घेर कर मारपीट करते हुए मछली बेच कर रखे गए पांच हजार रुपये व आभूषण छीन लिया है। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए चिरैया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसे गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें