दस लाख गबन मामले में दो डाककर्मियों पर एफआईआर
खाताधारियों की फर्जी निकासी कर दस लाख रुपया गबन मामले में डाक निरीक्षक के आवेदन पर मलाही थाने में दो डाककर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मोतिहारी डाक...
खाताधारियों की फर्जी निकासी कर दस लाख रुपया गबन मामले में डाक निरीक्षक के आवेदन पर मलाही थाने में दो डाककर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मोतिहारी डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार द्वारा डाक से आवेदन भेजकर दो डाक कर्मियों पर लगभग दस लाख रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । आवेदन में गोविंदगंज थाना के नवादा गांव के डाक कर्मी अजय चौबे व लौरिया निवासी मनीष मिश्र पर पूर्व में मलाही डाकघर में खाताधारियों के खाते से फर्जी रूप से राशि का निकासी कर राशि गबन करने का आरोप लगाया गया है । आवेदन में डाक निरीक्षक श्री कुमार द्वारा बताया गया है कि दर्जनों खाताधारियों द्वारा उक्त दोनों डाक कर्मियों पर खाता से लाखों रुपये फर्जी तरीके से निकासी का आरोप लगाया गया था। खाताधारी के आवेदन पर डाक निरीक्षक ने जांच की थी।
जांच में डाक कर्मी अजय चौबे पर लगभग छह लाख व मनीष मिश्र पर लगभग चार लाख रुपये राशि गबन करने का आरोप सत्य पाया गया ।आरोप पर दोनों डाक कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि डाक निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।