इलेक्ट्रॉनिक व साइकिल दुकान में लगी आग, 27 लाख की संपत्ति जलकर राख
तुरकौलिया में दीपावली की रात आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक दुकान और घर में करीब 25 लाख की संपत्ति जल गई। वहीं, चिरैया में अलाव से आग लगने से एक घर, भैंस और बछड़े की मौत हुई। अन्य स्थानों पर भी आग लगने से...
तुरकौलिया। तुरकौलिया में दो जगह आग लगने से करीब 27 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी । इसमेंतुरकौलिया चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से नकदी सहित करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना दीपावली की रात करीब साढ़े बारह बजे की है। पीड़ित दुकानदार दिनेश शर्मा है। घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है। बताया है कि शर्ट सर्किट से उसके दुकान में आग लग गई है। वही उसका घर भी जला है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया। सूचना पर एक छोटी और एक बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहूंच आग पर काबू पाया। आग लगने से 3 लाख नकदी, दुकान का सामान, घर मे रखा कपड़ा, जमीन का कगजता सहित करीब 25 लाख की संपत्ति जल गई है। दूसरी ओर बेलवाराय नारियरवा मठ के समीप दीपावली के दिन सुबह में आग लगने से गुल्ली साह की घर और सायकल दुकान जलकर राख हों गया है। गुल्ली ने बताया कि गैस रिसाव होने से आग लगी है। आगलगी में खाने पीने का सामान, कपड़ा, वर्तन, चौकी, जेवरात, सायकल दुकान का सभी समान आदि समान जल गया। करीब दो लाख की संपति जली है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है।
आग से एक आवासीय घर व दो मवेशी जले
चिरैया। थाना क्षेत्र के गंगापीपर गांव में बुधवार की देर रात अलाव से आग लग गई। आग से एक घर में रखी हजारों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। साथ ही आग की चपेट में आने से एक दुधारू भैंस व उसका बछड़ा की जलने से मौत हो गई है। वहीं एक गर्भवती भैंस बुरी तरह झुलस गई है। जिसका इलाज चल रहा है। आग से उक्त गांव निवासी पलिता साह के घर में रखा फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित अन्य समान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जायजा लेने में जुटे हुए हैं। वहीं पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह ने अग्नि पीड़ितों को सहायता राशि मुहैया कराने की मांग अंचल प्रशासन से किया है।
आग से दो बाइक जले
घोड़ासहन। स्थानीय जगदम्बा विवाह भवन के निकट अवस्थित अठमोहान निवासी जगन्नाथ पंडित के मकान में रखे दो बाइक दिवाली की रात आग लगने से जल गये। आग लगने का कारण अज्ञात है। घटना में सिर्फ बाइकें ही जली है,बाकी किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचा है।
इस मकान में सामंता फायनेंस कम्पनी का दफ्तर है जिसके पीछे के खुले कमरे में दो कर्मचारी उज्ज्वल तिवारी और सुजीत कुमार अपनी बाइक रख कर दीपावली के अवसर पर अपने घर नरकटियागंज गये थे। इन कर्मियों के घर से वापस आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
पटाखे से घर में लगी आग
सिकरहना। पचपकड़ी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव में गुरूवार की देर संध्या लगी आग में दो व्यक्तियों के घर जल गये। आग लगने का कारण पटाखा बताया गया है। इस घटना में नंदकिशोर महतो का आवासीय घर व हरिहर महतो का मवेशी घर जल गया। घर में रखे सामान जल गये। हरिहर महतो की एक भैंस भी बूरी तरह से झुलसकर जख्मी हो गयी। फु स का घर होने के कारण आग को फैलते देर नहीं लगी। करीब एक लाख रूपये की सम्पत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाया गया। उसके बाद अग्निशमन गाड़ी भी पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझायी। मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवारों को राहत अनुदान मुहैया कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।