अलाव से चार घर जले,एक महिला सहित मवेशी झूलसे
पताही के मिया गाछी में शनिवार रात मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से चार घरों में आग लग गई। आग से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि दो भैंस और एक बकरी की मौत हो गई। अग्निशामक ने आग पर काबू पाया, लेकिन...
पताही, एसं। पताही थाना क्षेत्र के बोकाने कला पंचायत के मिया गाछी में शनिवार की रात्रि मवेशी के लिए जलाये गए अलाव से एक ही परिवार के चार लोगों के घरों में आग लग गई। जिसमें एक महिला, दो भैंस बुरी तरह झुलस गई जबकि एक बकरी की जलने से मौत हो गई। आग से झूलसी महिला की पहचान मियां गाछी गांव निवासी नथुनी कापर की 32 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। गृह स्वामी नथुनी कापर ने बताया कि मवेशी के घर में मच्छर भगाने के लिए शाम को अलाव जलाई गई थी।उसी अलाव की चिंगारी से घर में आग पकड़ लिया। आग धीरे धीरे कर चार घरों को अपने आगोश में ले लिया। रात्रि में समय ज्यादा होने के कारण सभी घरों में सो रहे थे। जब तक लोगों की नींद खुलती तब तक आग पूरी तरह फ़ैल चूकी थी। आसपास के लोग शोर मचाते तब तक नथुनी कापर और चुलाई कापर का घर पूरी तरह जल गया। जिसके कारण घर में बांधे दो भैंस झुलस गयी।वहीं एक बकरी की जलने से मौत हो गई। जबकि नथुनी कापर की पत्नी आग में फंस गई। जिसमें वह बुरी तरह झूलस गई। आनन फ़ानन में उसे लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर क़ाबू पाया जाता तब तक चारों घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में घर में रखा हुआ कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित लगभग तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात्रि बोकाने कला में आग लगने की सुचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वहां अग्निशमन की गाड़ी को भेज दिया गया था। घटना में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। जिसका इलाज मोतिहारी चल रहा है। वहीं सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि अगलगी की खबर प्राप्त हुई थी जिसके बाद कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।