Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFIR on CI in police attack case

पुलिस पर हमला मामले में सीआई पर एफआईआर

चिरैया | निज संवाददाता डीलर के यहां राशन लेने जा रही महिला की बस की

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 30 April 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

चिरैया | निज संवाददाता

डीलर के यहां राशन लेने जा रही महिला की बस की ठोकर से मौत मामले में सड़क जाम कर रहे पब्लिक-पुलिस भिड़ंत कांड में खड़तरी हल्का के राजस्व कर्मचारी प्रेमकिशोर सिंह व सीआई बच्चा बिहारी सिंह के विरुद्ध चिरैया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर जमादार अशफाक हुसैन के लिखित बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें दोनों सरकारी कर्मियों पर भीड़ को भड़काने व पुलिसकर्मियों पर हमला करवाने का आरोप है। सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने को लेकर अंचलकर्मियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

इन दोनों कर्मियों का कहना है कि सड़क जाम की सूचना पर वे लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जाम हटवाने गए थे। इसी बीच वहां पहुंची पुलिस व सड़क जामकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गयी थी। जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी सहित कई ग्रामीण भी चोटिल हुए थे। घटना के बाद से ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें