Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFIR Filed Against Two Teachers for Using Fake Certificates in Chiraiya

फर्जी अंक पत्र नौकरी करने वाले दो शिक्षकों पर हुआ केस दर्ज

चिरैया में दो शिक्षकों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी अंक पत्र के माध्यम से नौकरी प्राप्त की। प्रभु प्रसाद और शीला कुमारी पर यह आरोप लगा है। इससे पहले भी कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 5 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

चिरैया, निज संवाददाता। फर्जी अंक पत्र पर नौकरी कर रहे प्रखंड के दो शिक्षकों के विरुद्ध रविवार को चिरैया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफ आई आर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर दर्ज की गई है। जिसमें थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी हजारी लाल के पुत्र प्रभु प्रसाद तथा पीपरा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी किशोरी बैठा की पुत्री व रवि रंजन चौधरी की पत्नी शीला कुमारी को आरोपित किया गया है। दोनों पर फर्जी अंक पत्र प्रस्तुत कर नौकरी करने का आरोप है। प्रभु प्रसाद प्रखंड के मदीलवा गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित है। जबकि शीला कुमारी माधोपुर गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला वार्ड नंबर 6 में कार्यरत है। पूर्व में भी प्रखण्ड के सिरोना व खड़तरी पश्चिमी पंचायत के छह शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था। जिसे विभाग द्वारा हटा दिया गया। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने कहा कि एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें