उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
संग्रामपुर में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें किसानों के लिए उचित मूल्य पर रसायनिक खाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी खाद दुकानों पर कृषि कोडिनेटर और किसान...
संग्रामपुर। प्रखण्ड कार्यालय परिषर में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें किसानों को उचित मूल्य पर रसायनिक खाद उपलब्ध मिले उस निर्णय लिया गया। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्रखण्ड के सभी सरकारी अनुज्ञप्ति धारी खाद दुकान पर कृषि कोडिनेटर व किसान सलाहकार की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनके देख रेख में खाद की बिक्री की जा रही है । अगर किसी दुकान से अधिक मूल्य पर खाद बिक्री की शिकायत मिलने पर उक्त दुकान के कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी। अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य ने की । मौके पर बीपीआरओ मोहमद अताउलहक, खाद दुकानदर रोहित कुमार ,परमानन्द पाण्डेय, कृषि समन्वयक सुरेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।