Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFCI Motihari Manager Encourages Wheat Sales to Government for 2025-26

गेहूं खरीदारी के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्णय

मोतिहारी में भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक राम गोपाल ने किसान उत्पाद संगठन और अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में 2025-26 में सरकार को अधिक से अधिक गेहूं बेचने का अनुरोध किया गया। सरकार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 5 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीदारी के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्णय

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय खाद्य निगम मोतिहारी के मंडल प्रबंधक राम गोपाल ने बेतिया में जिला के किसान उत्पाद संगठन (एफपीओ) , स्वायत समूह, पंचायत, कोऑपरेटिव सोसाइटी व किसान प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक की । जिसमे गेंहू क्रय बर्ष 2025-26 में अधिक के अधिक मात्रा में सरकार को गेहूं बिक्री का अनुरोध किया गया। मंडल प्रबंधक ने बताया कि मोतिहारी व बेतिया में एफसीआई के 15 व पैक्स के 650 से अधिक गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है। भारत सरकार की ओर से गेंहू क्रय का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एपएसपी) 150 रूपये बढ़ा कर 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भारत सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले इसके लिये प्रोत्साहित किया गया। किसान प्रतिनिधियों को यह भरोसा दिलाया गया कि भारतीय खाद्य निगम खरीदारी के 24 घंटे के अन्दर उनके बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर कर देगी। साथ ही यदि अधिप्राप्ति एफपीओ ,स्वायत समूह , पंचायत, कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से की जाती है। पीपीआई के तहत 27 रूपये प्रति क्विंटल इन स्वायत समूहों को इंसेंटिव के रूप में देय होगा। इस मौके पर प्रबंधक गुण नियंत्रण अमित कुमार कोनोजिया, तकनीकी सहायक सुरेश कुमार, वैभव रंजन, देवाशीष भार्गव, भंडार प्रबंधक शशि कुमार राय, चन्दन कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें