दो बाइक की आमने सामने के टक्कर में घायल किशोर की मौत, चार घायल
केसरिया।निज संवाददाता केसरिया सतर घाट पथ में रामपुर खैरा टोला के समीप

केसरिया।निज संवाददाता केसरिया सतर घाट पथ में रामपुर खैरा टोला के समीप दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में बिजधरी थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर वार्ड संख्या दो के हरिशंकर राय के 16 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गई है। वहीं एक महिला सहित चार लोग बुरी तरह घायल हैं। इनमें दो की हालत चिंताजनक है। घटना रविवार की देर संध्या की है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार निरंजन अपने ग्रामीण रौशन कुमार व प्रिंस कुमार उर्फ मुकुल के साथ एक ही बाइक से बारात जा रहा था। उक्त बारात रौशन के चचेरे भाई की सुन्दरापुर से मंगलपुर जा रही थी। इसी बीच घटनास्थल खैरा टोला के समीप निरंजन की बाइक सुन्दरापुर के तसरूद्दीन की स्कूटी से टकरा गयी। तसरूद्दीन की स्कूटी पर उनकी पत्नी भी बैठी हुई थी। इस घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये। जन्हिें पुलिस व लोगों के सहयोग से अस्पताल लाया गया। जहाँ इलाज के क्रम में निरंजन ने दम तोड़ दिया। वहीं रौशन व प्रिंस इलाजरत है। इन दोनों की गम्भीर स्थिति बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतग्रिस्त हो गयी।क्षतग्रिस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।निरंजन की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।