आधार से बैंक खाता लक्डिं नहीं होने से 3361 किसानों की लटकी राशि
मोतिहारी। हन्दिुस्तान संवाददाता पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार से बैंक खाता लक्डिं

मोतिहारी। हन्दिुस्तान संवाददाता पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार से बैंक खाता लक्डिं नहीं होने से राशि लटक गई है। जो किसान आधार को बैंक खाता से नहीं जुड़वा रहे हैं। उनके खाते में योजना की राशि नहीं पहुंच पा रही है। इसको लेकर किसान परेशान हैं। कृषि विभाग के अनुसार किसानों को अपने आधार को बैंक में जाकर लक्डिं करा लेनी चाहिए। जिले में 4 लाख 49 हजार 384 खाता आधार से जुड़ना है। इसमें 4 लाख 46 हजार 159 किसानों का खाता ही आधार से जुड़ सका है। लिहाजा 3 हजार 361 किसानों का आधार उनके बैंक खाता से नहीं जुड़ने से भारत सरकार से भेजी जानेवाली राशि नहीं पहुंच पा रही हैं। जिन किसानों का खाता आधार से जुड़ा है उनके खाते में सरकार के द्वारा तीन कस्ति में सालाना 6 हजार रुपए भेजे जाने का प्रावधान है। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आधार से बैंक खाता का जुड़ना जरूरी है। तभी खाते में राशि ट्रांसफर हो पाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार से बैंक खाते का लक्डिं होना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।