मांगों को ले एक दिवसीय धरना का आयोजन
मोतिहारी में भाकपा माले के किसान संगठन ने डीएम के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। किसान नेता शंभू यादव ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है और राज्य की जमीन को किसानों से छीनने के लिए कानून लाना चाहती है। 12...
मोतिहारी। भाकपा माले के किसान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले शुक्रवार को मांगों को ले डीएम के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भैरव दयाल सिंह व संचालन महासभा के जिला संयोजक शंभू यादव ने किया। इस अवसर पर महासभा के जिला संयोजक श्री यादव ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। बेतिया राज्य की जमीन को किसानों से लेने के लिए सरकार कानून लाना चाहती है। इस नियम को किसान मजदूर कतई लागू नहीं होने देंगे। वही जीर्ण-शिर्ण अवस्था में स्टेट ट्यूबवेल को सही करने सहित 12 सूत्री मांगों को छ: सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सा|ैंपा गया। वही 9 मार्च को पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया। मौके पर शबनम खातून, विशेश्वर कुशवाहा, जीतलाल सहनी, अवधेश यादव, भाग्यनारायण चौधरी, छठु राम, सुरेन्द्र महतो सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।