ढाका में आवंटन के अनुरूप नहीं पहुंचा है गेहूं बीज
ढाका में किसानों को सरकारी अनुदानित गेहूं के बीज की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक सिर्फ 110 क्विंटल बीज ही पहुंचा है, जबकि 756 क्विंटल का आवंटन हुआ था। किसानों को महंगे दामों पर बीज खरीदना पड़...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में आवंटन के अनुरूप अबतक सरकारी अनुदानित गेहूं का बीज नहीं पहुंचने से किसानों को परेशानी हो रही है। अबतक महज दस वर्ष से कम योजना का 110 क्विंटल ही बीज पहुंच पाया है, जिसका वितरण हो चुका है। इस योजना के तहत 756 क्विंटल, दस वर्ष से अधिक योजना में 103.60 क्विंटल, बीज ग्राम के तहत 120 क्विंटल व मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 24.40 क्विंटल ढाका प्रखंड के लिए आवंटित है। लेकिन बीज नहीं पहुंचने के कारण किसानों को बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदना पड़ रहा है। ढाका में गेहूं बीज के लिए करीब 4500 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाता है। दस वर्ष से कम योजना के तहत आये 110 क्विंटल बीज का रसीद कटाने के लिए दो दिन पूर्व किसानों की लंबी कतार लगी हुई थी। ढाका में रबी बुआई का लक्ष्य 7700 हेक्टेयर है। धान कटनी के बाद गेहूं बुआई का कार्य शुरू है। किसान राजेश्वर सिंह, सरफराज आलम, रामबिहारी सिंह आदि ने बताया कि समय पर सरकारी बीज नहीं आने से किसानों को दूकानों से बीज खरीदना पड़ता है। कृषि समन्वयक उमेश वर्मा ने बताया कि 300 क्विंटल बीज शुक्रवार तक पहुंच जाएगा और उसका वितरण शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।