झूठे मुकदमे के खिलाफ किसानों में उबाल, की आगजनी

केसरिया | निज संवाददाता केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया मुखिया के परिवार सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 25 April 2021 03:26 AM
share Share

केसरिया | निज संवाददाता

केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया मुखिया के परिवार सहित अन्य किसानों पर सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा झूठा मुकदमा किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 74 को केसरिया-लाला छपरा पथ पर कोल्ड स्टोरेज के समीप सड़क जाम किया । सड़क जाम लगभग चार घंटे तक रहा। इस दौरान सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों द्वारा बीच सड़क में आगजनी भी की गयी।बैरिया-कुण्डवा के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके आवेदन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उल्टे ग्रामीणों पर ही मुकदमा हो गया।थानाध्यक्ष विनय कुमार की पहल पर सड़क जाम समाप्त हुआ।यहां बता दें कि मोहमदपुर से कुण्डवा तक सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा किसानों की जमीन से जबरन सड़क के बगल से मिट्टी काट कर सड़क को भरा जा रहा है। जबकि किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर किसानों द्वारा आवेदन डीएम व थाने को दिया ै।किसानों के आवेदन पर कार्रवाई नहीं की गयी। एक साजिश के तहत ग्रामीणों को फंसाया गया है। उचित न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन की गति और तेज होगी। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि गोछी के मोहम्म मेराज द्वारा सड़क निर्माण कम्पनी के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के लिये भी आवेदन दिया गया था। लेकिन उस आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई। उधर प्रखंड प्रमुख रेणु साह द्वारा भी ठेकेदार पर कार्रवाई के लिये डीएम को आवेदन दिया गया है।

़सड़क जाम होने से घंटों राहगीरों को मुसीबत झेलना पड़ा। गर्मी उपर से सड़क जाम से लोग हलकान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें