नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कल, 365 परीक्षार्थी होंगे शामिल
चिरैया, निज संवाददाता प्रखंड के एक केंद्र पर शनिवार 18 जनवरी को जवाहर नवोदय
चिरैया, निज संवाददाता प्रखंड के एक केंद्र पर शनिवार 18 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा होगी। जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र संकुल स्तर पर वितरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा साढ़े ग्यारह से डेढ़ बजे तक निर्धारित है। उक्त केंद्र पर बनकटवा प्रखंड के 177 व घोड़ासहन के 188 सहित कुल 365 परीक्षार्थी शामिल होगे। वही चिरैया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 212 बच्चें हाईस्कूल ढाका परीक्षा केंद्र पर शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।