नए शैक्षणिक सत्र 2026-28 में जिले के सभी प्राथमिक व प्रारंभिक वद्यिालयों में कक्षा एक में नामांकन कराने के लिए अभियान (प्रवेशोत्सव) चलाया जा रहा है।
मोतिहारी में 2026-28 शैक्षणिक सत्र के लिए सभी प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक के लिए नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। जिले में 80,000 बच्चों में से केवल 35,000 का नामांकन हुआ है। नामांकन...

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि नए शैक्षणिक सत्र 2026-28 में जिले के सभी प्राथमिक व प्रारंभिक वद्यिालयों में कक्षा एक में नामांकन कराने के लिए अभियान (प्रवेशोत्सव) चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे बच्चे, जन्हिोंने या तो छह वर्ष पूरा कर लिया है या अगले छह महीने में छह वर्ष पूरा कर लेंगे का निकट के वद्यिालय में कक्षा एक में नामांकन कराया जा रहा है। प्रवेशोत्सव के तहत जिले के प्राथमिक व प्रारंभिक वद्यिालयों में अब तक सर्फि नर्धिारित लक्ष्य का 40 प्रतिशत बच्चों का ही नामांकन हो सका है। नामांकन की कम संख्या को देखते हुए नामांकन पखवाड़ा की अवधि 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि पहले से अभियान के तहत एक से 15 अप्रैल के बीच नामांकन कर लेना था। मगर, कम उपलब्धि को देखते हुए समय सीमा बढ़ाई गई है।
डीपीओ एसएसए हेमचंद्र ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 80,000 बच्चे हैं। अब छह वर्ष की आयु पूरा होने पर इनका नामांकन समीप के सरकारी वद्यिालयों में कराया जा रहा है। प्रवेशोत्सव के तहत अब तक लगभग 35,000 बच्चों का ही नामांकन प्राथमिक व प्रारंभिक वद्यिालयों में हो सका है। शक्षिक एवं विभाग के कर्मी पोषित क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों से समन्वय स्थापित कर नामांकन करा रहे हैं। 22 अप्रैल तक लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित वद्यिालयों को नर्दिेश दिया गया है कि जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड के लिए किसी बच्चे का नामांकन नहीं रोका जाए। नामांकन के बाद भी जरूरी कागजात बनाया जा सकता है।
निजी स्कूलों में नामांकन के लिए आरटीई के तहत 273 आवेदन :-
जिले के प्रस्वीकृतप्रिाप्त निजी वद्यिालयों में आरटीई के तहत कक्षा एक में नामांकन के लिए भी प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण के नामांकन के लिए अबतक 273 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। चयनित बच्चों का समीप के निजी स्कूलों में कक्षा एक में नामांकन होगा। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नामांकन के लिए 19 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 21 अप्रैल तक किया जाएगा। वही 25 अप्रैल को सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन होगा। इसके पश्चात चयनित छात्र 26 से 30 अप्रैल तक नामांकन ले सकेंगे। बता दें कि निजी स्कूलों में आरटीई के तहत नामांकन के लिए प्रथम चरण में 752 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 684 छात्र-छात्राएं नामांकन ले चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।