अतिक्रमण बन रही सड़क निर्माण में बाधक
रामगढ़वा से पिपरपाती घाट जानेवाली सड़क पर इन दिनों यात्रा करना मुश्किल हो गया है। यह गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गढ्ढा कहना मुश्किल...
रामगढ़वा से पिपरपाती घाट जानेवाली सड़क पर इन दिनों यात्रा करना मुश्किल हो गया है। यह गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गढ्ढा कहना मुश्किल है। जर्जर इस सड़क पर इन दिनों बड़े व छोटे वाहनों एवं टू- व्हीलर को कौन कहे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। जबकि रक्सौल एवं रामगढ़वा से पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, बेतिया, चनपटिया, लौरिया, नरकटियागंज एवं बगहा आने - जाने का यह सुगम मार्ग है। हालांकि इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। लेकिन अतिक्रमण की समस्या और निर्माण कार्य की धीमी गति सड़क निर्माण में बाधक बन रही है। किंतु इसकी चिंता न तो संबंधित विभाग को ही है और ना ही निर्माण एजेंसी को ही।
3 किलोमीटर है सड़क की जर्जर स्थिति: रामगढ़वा से पिपरपाती घाट तक 7. 5 किलोमीटर सड़क है। इनमें रामगढ़वा गांव में जर्जर सड़क पर हुए गढ्ढे में जलजमाव होने से हमेशा तालाब में तब्दील होता दिख रहा है। जिससे छोटे व बड़े वाहनों को कौन कहे टू- व्हीलर आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। इसमें सबसे बुरा स्थिति दुबौलिया गांव के पश्चिम से लेकर शेरवा जंगल तक की है। जहां इस सड़क में हुए गढ्ढे में अभी भी बरसात के जलजमाव रहने से आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं तिरूवाह क्षेत्र के लोग आठ से दस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर आ - जा रहे हैं।
अतिक्रमण की समस्या और धीमी गति सड़क निर्माण कार्य मे बन रही बाधक: रामगढ़वा से पिपरपाती घाट तक सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। लेकिन रामगढ़वा और मौजे गांव में अतिक्रमण की समस्या के साथ निर्माण कार्य की धीमी गति सड़क निर्माण कार्य में बाधक बन रही है।
कई बार हो चुका है आंदोलन: रामगढ़वा से पिपरपाती घाट तक सड़क निर्माण को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में इस क्षेत्र के लोग आंदोलनरत रहे हैं।
कहते हैं अधिकारी: पथ निर्माण विभाग मोतिहारी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर प्रसाद का कहना है कि इस सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य भी आरंभ करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।