बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज
सुगौली में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल की जांच में वार्ड छह में बिजली चोरी के मामले में एक महिला उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियंता दुर्गानंद यादव ने विभिन्न उपभोक्ताओं पर भारी जुर्माने...

सुगौली, निज संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल के निर्देश के आलोक में नगर के वार्ड छह में बिजली चोरी के मामले में हुई जांच में एक महिला उपभोक्ता पर भारी भरकम जुर्माने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता दुर्गानन्द यादव ने पजिअरवा पंचायत के देवदतवा गांव निवासी शशिभूषण पांडेय पर 55106 रुपए, नारायण सिंह पर 23262 रुपए तथा उदय पांडेय पर 41181 रुपये के राजस्व की क्षति मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी टीम में मानव बल मुन्ना कुमार,कुंदन कुमार,प्रमोद पासवान सहित अन्य शामिल थे। वही पकड़ी गई विद्युत उपभोक्ता पर पूर्व के बकाए चौतीस हजार तीन सौ तिरसठ रुपये के बकाए के साथ जुर्माने की राशि वसूल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता दुर्गानंद यादव ने जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।