Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीElectrician died due to electric shock in Motihari

मोतिहारी में करंट लगने से बिजली मिस्त्री मरा

मोतिहारी | एक संवाददाता बिजली का तार बदलने के क्रम में शनिवार को पीपरा थाने

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 25 April 2021 03:26 AM
share Share

मोतिहारी | एक संवाददाता

बिजली का तार बदलने के क्रम में शनिवार को पीपरा थाने के अशोक पकड़ी गांव में स्पर्शाघात से बिजली मिस्त्री ने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं दो बिजली मिस्त्री झुलस कर जख्मी हो गए। घायलों में एक का इलाज स्थानीय स्तर पर करके घर भेज दिया गया है। वहीं दूसरे का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं। मृतक तुरकौलिया का तबरेज आलम (40) है।

वहीं घायल नरेश कुमार को इलाज के लिये छतौनी के मणि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वह तुरकौलिया थाने के परशुरामपुर का निवासी है। तीसरा जख्मी मिस्त्री स्थानीय इलाज के बाद अपने घर चला गया। पीपरा थाने के अशोकपकड़ी गांव में बरवा स्कूल के समीप बिजली का तार बदलने का काम चल रहा था। कोटवा से अशोक पकड़ी गांव होते हुए पीपरा के लिए बिजली का तार बदलने का काम वोल्टास कंपनी करा रही थी। 11 हजार वोल्ट का तार बदला जा रहा था। ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट के तार पर बिजली सप्लाई थी। बिना शॉटडाउन लिये उस तार के नीचे बिजली मिस्त्री नया तार झूला रहा था। ऐसी आशंका है कि मिस्त्री आश्वस्त थे कि बिना शॉट डाउन लेकर काम किया जा सकता है। इसी बीच नया तार झूलाने के दौरान करंट सप्लाई वाले तार में स्पर्श किया। झटका इतना जोर का था कि मौके पर ही एक मिस्त्री ने दम तोड़ दिया। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मिस्त्री ने शॉटडाउन लिया था या कहीं लापरवाही हुई है।

कहते हैं विद्युत कार्यपालक अभियंता:

विद्युत कार्यपालक अभियंता शेखर कुमार के अनुसार, बिना शॉटडाउन लिए ही तार बदलने का काम किया जा रहा था। जिससे यह घटना हुई है। मामले की जांच करायी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें