करंट लगने से मौत
बारा जिला के जीतपुर सिमरा वार्ड 16 के निवासी ज्ञान बहादुर राइता की करंट लगने से मौत हो गई। वे कोल्हवी नगर पालिका वार्ड 5 में बलुआ नदी में मछली मारने गए थे, जहां करंट लगने से घायल होने के बाद स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 March 2025 01:13 AM

रक्सौल,एक संवाददाता।बारा जिला के जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका वार्ड16टांगिया बस्ती निवासी ज्ञान बहादुर राइता की करंट लगने से मौत हो गई।जिला पुलिस कार्यालय सूत्रों ने बताया की कोल्हवी नगर पालिका वार्ड5 बलुआ नदी में मछली मारने के क्रम में करंट लगने से घायल ज्ञान को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।