Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElection Results New Faces Emerge in Dhaka s PACS Multiple Candidates Achieve Hat-Tricks

ढाका में हुए पैक्स चुनाव में कई ने लगायी जीत की हैट्रिक तो कई नए चेहरे जीते

ढाका प्रखंड में 14 पैक्सों के चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा में जारी है। कई नए चेहरे जीत कर आए हैं जबकि कुछ ने हार का सामना किया है। विजय कुमार, सुजीत कुमार झा और शिवशंकर सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 28 Nov 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में 14 पैक्सों में हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ढाका हाई स्कूल में जारी है। अबतक प्राप्त परिणामों में कई नए चेहरे चुनाव जीते है तो कई को हार का मुंह देखना पड़ा है। कई ने जीत की भी हैट्रिक लगायी है। जानकारी के अनुसार गवन्द्री पैक्स से कलीमुल्लाह, गुरहनवा से शिव कुमार, करमावा से विजय कुमार, खरुआ चैनपुर से शिवशंकर सिंह, चन्दनबारा से मेहरे आलम, पंडरी से जाहिद अली खान, जमुआ से सुजीत कुमार झा, झौआराम से राजू सिंह, तेलहारा कला से मीनू देवी विजयी हुए है। इनमें करमावा से विजय कुमार, जमुआ से सुजीत कुमार झा, खरुआ चैनपुर से शिवशंकर सिंह ने जीत की हैट्रिक लगायी है। जो नए चेहरे जीतकर आये है उनमें गवन्द्री, गुरहनवा, चन्दनबारा, झौआराम, तेलहारा कला पैक्स शामिल है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इस्माइल अंसारी ने बताया कि देर शाम तक सभी पैक्सों की मतगणना पूरी हो जाएगी और रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। जो प्रत्याशी चुनाव जीत गए है उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया है। इधर, मतगणना स्थल पर दिनभर समर्थकों की भीड़ जमा रही। चुनाव में जीते प्रत्याशियों के समर्थक जीत का जश्न मनाते रहे। इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें