Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीElection Nominations in Dhaka 149 Candidates Filed Papers for 16 PACS

ढाका में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन 149 अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चे

ढाका में 27 नवम्बर को होने वाले 16 पैक्स चुनाव के लिए शनिवार को 149 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें 26 अध्यक्ष पद और 123 प्रबन्ध समिति के सदस्य पद के लिए थे। पचपकड़ी पैक्स में एकमात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 16 Nov 2024 11:10 PM
share Share

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में 27 नवम्बर को 16 पैक्सों में होनेवाले चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को कुल 149 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। इनमें अध्यक्ष पद के लिए 26 व प्रबन्ध समिति के सदस्य पद के लिए 123 नामांकन पड़े। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इस्माइल अंसारी ने बताया कि करसहिया पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 1, सदस्य के 2, गवन्द्री में अध्यक्ष के 1 व सदस्य के 3, खरूआ चैनपुर में अध्यक्ष के 1 व सदस्य के 17, बड़हरवा फतेमहम्मद में अध्यक्ष 2 व सदस्य के 24, तेलहारा कला में अध्यक्ष के 3 व सदस्य के 7, गुरहनवा में अध्यक्ष के 3 व सदस्य के 6, बलुआ गुआबारी में अध्यक्ष के 2 व सदस्य के 11, चन्दनबारा में अध्यक्ष के 1 व सदस्य के 4, पंडरी में अध्यक्ष के 1 व सदस्य के 2, जमुआ में सदस्य के 20, करमावा में अध्यक्ष के 4 व सदस्य के 13, बड़हरवा सीवन में अध्यक्ष के 3 व सदस्य के 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। इधर, पचपकड़ी पैक्स में महज एक अभ्यर्थी मो. रइसुल आजम के अध्यक्ष पद पर नामांकन करने से उनके निर्विरोध निर्वाचन होने की उम्मीद है। लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें