Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElderly Man Dies After Road Accident in Kotwa

घायल वृद्ध की इलाज के क्रम में मौत

कोटवा में बुधवार को एक वृद्ध म. बाबूजान (60) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे, जब तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 26 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

कोटवा, निज संवाददाता। बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक केसरिया थाना के बाराडीह वार्ड नंबर ग्यारह का निवासी था। मृतक की पहचान म. बाबूजान (60) के रूप में हुई है। पुलिस से पोस्टमार्टम कर कर शव को गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त वृद्ध बुधवार को कोटवा थाना के खजूरिया गांव में अपने बेटी के ससुराल साइकिल से जा रहे थे। एनएच पर डुमरा चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 की टीम ने तत्काल इलाज के लिए कोटवा पीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया। इलाज के दौरान रात में घायल की मौत हो गई। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें